Computer Network

Computer Network


Computer Network



Network – नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं । OR
कंप्यूटर नेटवर्क कम्प्यूटरों का एक संचार निकाय है। इस निकाय में एक या अधिक प्रदाता व ग्राही होते हैं व एक संचार का माध्यम होता है ।
किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए Sender ( प्रेषक ), Recipient ( प्राप्तकर्ता ), Medium ( माध्यम ) तथा Protocol ( प्रोटोकॉल ) की आवश्यकता होती है ।
Node – एक नेटवर्क में एक दूसरे से संचार में काम आने वाले कंप्यूटर को युक्तियों को Node ( नोड ) या Station कहते हैं अधिकतर नोड की तरह कार्य करते हैं यह सूचनाओं को ग्रहण करना व प्रदान करना दोनों कार्य करते हैं
Server – नेटवर्क के संसाधनों व स्त्रोतों का आवंटन व प्रबंधन जिस कंप्यूटर द्वारा किया जाता है उसे Server कहते हैं
 कम्प्यूटर के साधनों में भागीदारी करने के उद्देश्य से बहुत-से कंप्यूटरों का आपस में जुड़ना Computer networking कहलाता है । कम्प्यूटर नेटवर्किंग की मदद से उपभोक्ता उपकरणों, प्रोग्रामों, संदेशों और सूचनाओं को एक ही जगह पर रहकर उनके साथ भागीदारी कर सकते हैं ।
संचरण के माध्यम के रूप में अधिकतर केबलों का उपयोग होता है अन्य माध्यमों में प्रकाशिक तंतु बेतार प्रसारण व उपग्रह संकेत शामिल है
नेटवर्क स्थापित करने के लिए मुख्य उपकरण निम्नलिखित है :

  1. Repeaters 
  2. Hub 
  3. Switch 
  4. Rooters 
  5. Gateway

Bridge ( ब्रिज )

ब्रिज का कार्य पृथक नेटवर्कों में आपस में संबंध स्थापित करना है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के (जैसे इथरनेट व फास्ट ईथरनेट में) या एक ही प्रकार के नेटवर्को में संबंध स्थापित किया जाता है ब्रिज नेटवर्क खंड पर बने नोडस के ईथरनेट पतों को मैप करता है
ब्रिज के द्वारा आवश्यक परिवहन को पास किया जाता है ब्रिज को भंडारण अग्रेषण युक्तियां भी कहते हैं क्योंकि फ़िल्टरिंग या अग्रेषण का निर्णय लेने से पहले ये समग्र ईथरनेट पैकिंग पर दृष्टि डालते हैं।
फ़िल्टरिंग पैकेट्स व अग्रेषित पैकेट्स का पुनरुत्पादन ब्रिजिंग तकनीक नेटवर्क को बांटकर प्रथक टक्करों के परिसर बनाने में समर्थ बनाता है। इस प्रकार संपूर्ण नेटवर्क डिजाइन में वृहत दूरियों व अधिक दोहरान युक्तियों को अनुमति देता है।

Routing ( रूटिंग )एक कंप्यूटर का पता कंप्यूटरों के स्थानीय समूह या किसी और जगह का एक भाग होता है रूटिंग IP का एक भाग है जो अति बुद्धिमान व विशिष्ट रूटिंग युक्तियों को यह पहचान करवाता है कि सूचना मशीनों के स्थानीय समूह का भाग नहीं है और इसे गंतव्य स्थान तक भेजने की आवश्यकता है सूचना के अग्रेषण की प्रक्रिया को रूटिंग कहते हैं


Hub

किसी प्रकार के मीडिया के दो या अधिक ईथरनेट खंडों को आपस में जोड़ने के लिए हबो या दोहरान युक्तियों का प्रयोग किया जाता है। 10 BASE-T जैसी तारकीय ( स्टार ) टोपोलॉजी में इथरनेट हब बहुत आवश्यक होते हैं

Modem

जब इंटरनेट को टेलीफोन के माध्यम से कनेक्ट करते हैं तो उसे modem कहते हैं यह कंप्यूटर में चल रहे इंटरनेट ब्राउज़र और Internet service provider ( इंटरनेट सर्विस प्रदाता ) के बीच आवश्यक लिंक है
टेलीफोन लाइन पर Analog signal भेजा जा सकता है जबकि कंप्यूटर Digital signal देता है अतः इन दोनों के बीच सामाजिक स्थापित करने के लिए modem की आवश्यकता होती है जो डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में रूपांतरित करता है मॉडेम के दोनों ओर कंप्यूटर और टेलीफोन लाइन से जुड़ा होना आवश्यक होता है 
Types of Modem
मॉडेम मुख्य दो प्रकार के होते हैं
  1. Internal modem
  2. External modem

Phishing 

जिस प्रकार मछली पकड़ने के लिए कांटे में चारा लगाकर डाला जाता है और चारा खाने के लालच में आकर मछली कांटे में फंस जाती है उसी प्रकार फिशिंग भी हैकर्स द्वारा इंटरनेट पर नकली वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से इंटरनेट यूजर्स के साथ की गई धोखेबाजी को कहते हैं
जिसमें यह आपकी निजी जानकारी को धोखेबाज के माध्यम से चुरा लेते हैं और उसका गलत उपयोग करते हैं यह अपराधी फिशिंग के माध्यम से आपको नकली ईमेल या संदेश भेजते हैं जो किसी कंपनी, आपकी बैंक क्रेडिट कार्ड कंपनी, ऑनलाइन शॉपिंग की तरह मिलते जुलते होते हैं नकली ईमेल या संदेश का उद्देश्य से आपकी पर्सनल ID को चुराना है. 

Types of Computer Networks ( कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार  )

नेटवर्क को उनके कंप्यूटरों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा जाता है –
1. Local Area Network – LAN 
ऐसे नेटवर्क के सभी कंप्यूटर एक सीमित क्षेत्र में स्थित होते हैं | यह क्षेत्र लगभग 1 किलोमीटर की सीमा में होना चाहिए जैसे- कोई बड़ी बिल्डिंग या उनका एक समूह |
लोकल एरिया नेटवर्क में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग अलग हो सकती है | इन उपकरणों को किसी संचार के बल द्वारा जोड़ा जाता है | लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कोई संगठन अपने कंप्यूटरों टर्मिनल और कार्य स्थलों तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष विधि से जोड़ सकता है ताकि वह आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सके तथा सब को सभी साधनों का लाभ मिल सके |
2. Wide Area Network – WAN 
वाइड एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर तथा उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं | उनका कार्यक्षेत्र कई महादीपो तक फैला हो सकता है | यह एक बड़े आकार का डाटा नेटवर्क होता है | VPN, ISP, cellular phone network, 3G, उपग्रह संचार
 इसमें डाटा के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती है | अधिक दूरी के कारण प्रायः इसमें  संचार उपग्रहों का प्रयोग संदेश आगे भेजने वाले की तरह किया जाता है|  माइक्रोवेव नेटवर्क दो रिले टावरों के बीच आवाज या डाटा को रेडियो तरंगों के रुप में भेजते हैं | प्रत्येक टॉवर इस संदेश को प्राप्त करके एंपलीफायर करता है और फिर आगे भेज देता है|
उदाहरण के लिए किसी कंपनी के बेंगलुरु और मुंबई स्थित कार्यालयों के संबंधों को जोड़ने की व्यवस्था जिसके लिए BSNL या किसी अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता पर निर्भर रहना पड़ता है
 विश्वव्यापी डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | यह आजकल के वित्तीय जगत शेयर मार्केट, बैंक, वित्तीय संस्थाओं आदि के लिए अनिवार्य हो गए हैं|
3. Metropolitan Area Network – MAN 
जब बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क किसी नगर या शहर के अंदर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं तो इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है | इसकी गति 10 से 100 एमबीपीएस होती है |
Router switch और Hub मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता है
यह काफी महंगे नेटवर्क होते हैं, जो फाइबर ऑप्टिक केबल से जुड़े होते हैं| यह टेलीफोन या केबल ऑपरेटर और माइक्रोवेव लिंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं| जैसे Cable, TV Network, WiMAX

Other Network Types

Personal area network – PAN
इस तरह के नेटवर्क उपकरण एक व्यक्ति की सीमा पर ही संवाद कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर टेलीफोन और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के बीच डाटा संचरण के लिए प्रयोग किया जा सकता है उदाहरण के लिए Bluetooth, Embedded Medical Device, Operation RFID
WLAN- Wireless LAN
यह उन जगहों पर बहुत लोकप्रिय है जहां केवल स्थापित करने के लिए बहुत ज्यादा समस्या होती है

Comments

Top Post

भारत की प्रमुख ऐतिहासिक गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची

MANTRA PRODUCTS - DOWNLOAD

विज्ञान के 120 प्रश्न जो UPSC, UPPSC, SSC में हमेशा पूछे जाते हैं | व्याख्या सहित