Logical Reasoning Questions in Hindi
Logical Reasoning Questions in Hindi
Que.1 = किसी व्रद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है। बताइये मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बंध उस व्रद्ध से क्या है ?
【a】नाती
【b】भतीजी
【c】 चाचा
【d】कोई नही
【a】नाती
【b】भतीजी
【c】 चाचा
【d】कोई नही
Que.2 = फातिमा ने अपने पति मुस्तफा का परिचय कराते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र है। मुस्तफा का फातिमा से क्या सम्बन्ध है ?
【a】चाची
【b】बहन
【c】 भतीजी
【d】माता
【a】चाची
【b】बहन
【c】 भतीजी
【d】माता
Que. 3= राहुल और रोबिन भाई है। प्रमोद, रोबिन के पिता है । शीला, प्रमोद की बहन है। प्रेमा, प्रमोद की भांजी है। शुभा, शीला की नातिन है। राहुल ,शुभा के क्या लगते है।
【a】भाई
【b】ममेरा भाई
【c】 मामा
【d】भांजा
【a】भाई
【b】ममेरा भाई
【c】 मामा
【d】भांजा
Que. 4 = अपने बच्चों में गंगा के विशेष प्रिय है राम और रेखा । रेखा भरत की माँ है, जो अपने मामा मिथुन का बहुत प्रिय है। परिवार के मुखिया रामलाल है, जिनके उत्तराधिकारी उनके बेटे भोपाल और मोहन है। भोपाल और गंगा 35 वर्ष से विवाहित है।और उनके तीन बच्चे है। मिथुन का मोहन से क्या सम्बन्ध है
【a】 चाचा
【b】 पुत्र
【c】 भाई
【d】 कोई नही
【a】 चाचा
【b】 पुत्र
【c】 भाई
【d】 कोई नही
Que. 5 = एक चित्र की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है कि “वह चित्र उसके पिता के इकलौता पुत्र की दादी जी की बहू का है।’ महिला की चित्र वाली महिला कौन है ?
【a】माँ
【b】दादी
【c】बुआ
【d】भाभी
【a】माँ
【b】दादी
【c】बुआ
【d】भाभी
Que.6 = एक व्यक्ति का परिचय देते हुए एक स्त्री ने कहा,’वह मेरी माँ का इकलौता पुत्र है।’ स्त्री का पुरूष से क्या सम्बन्ध है
【a】माँ
【b】चाची
【c】 भतीजी/भांजी
【d】 बहन
【a】माँ
【b】चाची
【c】 भतीजी/भांजी
【d】 बहन
Que.7 = A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी
【a】मौसेरी बहन
【b】 मौसेरा भाई
【c】 भतीजी
【d】मौसी
【a】मौसेरी बहन
【b】 मौसेरा भाई
【c】 भतीजी
【d】मौसी
Que. 8= एक लड़की के चित्र की ओर संकेत करते हुए रोहित ने कहा― ‘उसकी कोई बहन य पुत्री नही है, पर उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।’ चित्र वाली लड़की का रोहित से क्या सम्बन्ध है ?
【a】 पुत्री
【b】 बहन
【c】 भांजी
【d】 बहू
【a】 पुत्री
【b】 बहन
【c】 भांजी
【d】 बहू
Que.9 = रघु तथा बाबू जुड़वाँ है। बाबू की बहन रीमा है। रीमा का पति राजन है। रघु की माँ लक्ष्मी है। लक्ष्मी का पति,राजेश है। राजेश , का राजन से क्या सम्बन्ध है
【a】चाचा
【b】दमाद
【c】ससुर
【d】चचेरा भाई
【b】दमाद
【c】ससुर
【d】चचेरा भाई
Que. 10 = X, Y का भाई है। Y, Z की पत्नी है। Z, W का पुत्र है। W, V की पत्नी है।V, Y का कौन है
【a】 सास
【b】 साला
【c】 ससुर
【d】 दामाद
【a】 सास
【b】 साला
【c】 ससुर
【d】 दामाद
Q.11 यदि ‘S+K’ का अर्थ है- S, K की बहन है। ‘S-K’ का अर्थ है- S, K का पिता है तथा ‘S*K’ का अर्थ है-S, K का भाई हैं निम्न में से किसका अर्थ P, D की बुआ हैं ?
(A) P*M-D
(B) P-M+D
(C) P-M*D
(D) P+M-D
(A) P*M-D
(B) P-M+D
(C) P-M*D
(D) P+M-D
Q.12 अमित, राहुल का बेटा है, राहुल की बहन सारिका को एक बेटा सोनू एक बेटी रीता है, राजा, सोनू का मामा है, रीता, राजा से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भांजी
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भांजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
Amit Sharma
Comments
Post a Comment