YES BANK ग्राहक सेवा केन्द्र खोले और महीने में 25 से 30 हजार कमाइए



ग्राहक सेवा केन्द्र (ALL BANK CSP) खोले और महीने में 25 से 30 हजार कमाइए

हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP)खोलना चाहते है .या  आपकी कोई दुकान है और अपने दुकान में आधार एटीएम लगवाना चाहते है तो मेरा यह पोस्ट को पूरा पढ़े मै आपको पूरा प्रोसेस बताऊंगा  आपको कैसे अप्लाई  करना है दोस्तों एक बात और बताना  चाहूँगा अगर आप बेरोजगार  है लाख कोशिश करने के बाद भी आपको सरकारी नौकरी / जॉब  नही मिल रही है तो निराश मत होइए बेरोजगार युवक युवती Yes Bank से  Retailer आईडी लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर  महीने  के  20 से 30 हजार बड़े आसानी से कमा सकते है !

YES BANK BC POINT  मिलने के बाद आप क्या क्या काम कर सकते है  -

  1. कस्टमर का आधार नम्बर से किसी  भी  बैंक का Balance Enquiry कर सकते है ! (फ्री में)
  2. कस्टमर का आधार नम्बर से किसी  भी  बैंक का Cash Withdraw कर सकते है !
  3. कस्टमर का आधार नम्बर से किसी  भी  बैंक का Cash Deposit कर सकते है !
  4. कस्टमर के   किसी  भी  बैंक में मनी ट्रांसफर   कर सकते है !
  5. किसी कम्पनी का मोबाइल रिचार्ज 
  6. DTH रिचार्ज 
  7. Micro (ATM) Machine माइक्रो  एटीएम मशीन 
  8. मोटर साइकिल वीमा 
  9. रेलवे टिकट बुकिंग
  10. बस टिकट बुकिंग 
  11. हवाई जहाज टिकट बुकिंग 
  12. बिजली का बिल भुगतान
  13. टोल टेक्स भुगतान
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी -
  1. सबसे  पहले आपको जरुरत पड़ेगीYes Bank BC Retailer id जो की आपको 1000 रूपये में मिल जाएगी रिटेलर आईडी बनवाने के लिए अभी इस Form को क्लिक करके फॉर्म को भरे ! Online Register Click Here
  2. एक स्मार्ट फोन एंड्राइड मोबाइल OTG सपोर्टेड होना चाहिये !
  3. फिंगर  स्कैनर डिवाइस (Morpho,Mantra,)
Retailer id बनाने के किन किन  डॉक्यूमेंट देने होंगे  -
  1. आधार कार्ड की स्कैन कॉपी !
  2. पैन कार्ड की स्कैन कॉपी !
  3. दुकान (शॉप )का बिजली का बिल !
 रिटेलर आईडी बनाने के लिए अभी Register लिंक पे क्लिक कीजिये !

STEP (1 ) इस लिंक को क्लिक करने  पर एक फॉर्म ओपन होगा  उसमे आपको अपना नाम ,शॉप का नाम ,शॉप का पता ,मोबाइल नम्बर ,ईमेल आईडी ,भरकर NEXT पे क्लिक करके अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड ,फोटो ,अपलोड करके सबमिट करना है. 

STEP (2 ) फॉर्म भरने के बाद  SECOND STEP में आपको 1000 रूपये पेमेन्ट  करना है नीचे दिए गए ACCOUNT नम्बर में - या फिर हमारी UPI पर भी भेज सकते है 

हमारी UPI ID-: Gyangangacaffe@Upi
बैंक का नाम - पेटीएम  बैंक  
A/C - 919719640285
NAME -AMIT KUMAR
IFSC कोड - PYTM0123456

STEP (3) ऊपर दिए गये अकाउंट नम्बर में पेमेंट हो जाने के बाद आपको पेमेंट जो किये हो उसका (स्क्रीन शॉट ) लेना है .और SCREEN SHOT को हमारे WHATSAPP NUMBER  7906540201  पे सेंड कर देना .
पेमेंट प्राप्त हो जाने के बाद आपको ID तुरन्त मिल जायेगा ID और PASSWORD आपके मोबाइल नम्बर में SMS के द्वारा आपको प्राप्त  होगा . आपका ID एक हफ्ते के अन्दर ACTIVATE हो जायेगा .ACTIVATE हो जाने के बाद आप काम शुरू  कर सकते है .

NOTE :- ID लेने से पहले या पेमेंट करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की ID रजिस्ट्रेशन कर पेमेंट करने बाद आपको अपना EKYC कराने के लिए  हमारे नीचे दिए गये पते में आना होगा  जब तक आप अपना EKYC नही करायेंगे तब तक आपका ID ACTIVATE नही होगा धन्यवाद !

हमारा पता है :- 
ज्ञान गंगा स्टडी एंड कंप्यूटर सेण्टर 
मैन दवतोरी रोड बाई जी मंदिर के सामने 
बिसौली  (बदायुं)
मो-: 7906540201
मो -: 9719640285
ईमेल-: Gyangangacomputer@gmail.com

YES BANK  Retailer Commission List 2019

Recharge Commission plan List

आप इसका उपयोग करके अधिक से अधिक मोबाइलों पर रिचार्ज करके ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं। यहाँ से आप किसी भी कंपनी के नंबरों पर बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे। 

Money withdraw Commission plan List

आप आधार कार्ड के जरिये किसी भी customers के बैंकों के बैलेंस की निकासी कर सकते हैं। आपको हर निकासी यानी Aadhar के द्वारा निकासी करने पर कॉमिशन देता है।

Money Transfer Commission List In Hindi

इस कंपनी की सबसे Best और Fast service जो है वो Money transfer ही है। आप इसके जरिये मिनट में नही बल्कि सेकेण्डों में किसी भी बैंक में पैसे भेज सकते हैं। आपको इस सर्विस का इस्तेमाल करने के बदले उनके बनाये गए charge भी लगता है जो कि बहुत ही कम है।
Money transferCommission ₹
100 ₹25p. ₹
500 ₹1.00 ₹
1000 ₹3.00 ₹
2000 ₹5.00 ₹
3000 ₹5.00 ₹
   YES Bank  all commission list 2019.pdf
अगर आप इन सभी के प्लान लिस्ट को pdf files में Download करके देखना चाहते हैं तो वह भी बहुत आसानी से कर सकते हैं। यहाँ नीचे में आपको सभी के लिस्ट को pdf file में दिया गया है उसे Download कर लीजिए 

Comments

  1. We all know that Airtel is the second-largest mobile network in the country has more than 348.3 million subscribers. Recently, the company has introduced the airtel retailer login portal for its customers

    ReplyDelete

Post a Comment

Top Post

भारत की प्रमुख ऐतिहासिक गुफाएं तथा उनके स्थान की सूची

MANTRA PRODUCTS - DOWNLOAD

विज्ञान के 120 प्रश्न जो UPSC, UPPSC, SSC में हमेशा पूछे जाते हैं | व्याख्या सहित