Posts

विज्ञान के 120 प्रश्न जो UPSC, UPPSC, SSC में हमेशा पूछे जाते हैं | व्याख्या सहित

Image
विज्ञान के 120 प्रश्न जो UPSC, UPPSC, SSC में हमेशा पूछे जाते हैं | व्याख्या सहित- UPSC, UPPSC, SSC में विज्ञान से पूछे गये प्रश्न | भाग 1 किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के समतुल्य पुर्जा होता है ट्रांजिस्टर क्रिस्टलीय दोलित्र डायोड संतुलन चक्र उत्तर – क्रिस्टलीय दोलित्र तारे का रंग किस चीज का सूचक है सूर्य से दूरी का ज्योति का पृथ्वी से दूरी का उसके  ताप  का उत्तर  – उसके  ताप  का व्याख्या  –    तारे का रंग ताप का सूचक होता है वस्तुत है तारे चमकती गैसों के पिंड हैं जो गुरुत्वाकर्षण बल के कारण एक दूसरे से बंधे रहते हैं जो तारा जितना अधिक चमकीला होता है उसका जीवनकाल उतना ही कम होता है तारों की स्पेक्ट्रम से ज्ञात होता है जबकि तारों की दूरी ज्ञात करने के लिए प्रकाश वर्ष का प्रयोग किया जाता है | बादल और वायुमंडल का तैरना किस कारण होता है ताप के कारण दाब के कारण समुद्र से दूरी के कारण श्यानता के कारण उत्तर  –  श्यानता के कारण व्याख्या  –   बादल और वायुमंडल भाग के छोटे-छोटे कणों से म...