Posts

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer information in Hindi

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में हमने ढेर सारे लेख लिखे हैं लेकिन फिर भी लोग कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (Basic computer information in Hindi ) के बारे में अगल से पूछते हैं तो आज इस पोस्ट में केवल हम कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे कंप्यूटर के बारे में हमेशा परीक्षाओं में प्रश्‍न पूछे जातेे है और वैसे भी लोगों के बहुत काम आती है तो अगर आप भी कंप्यूटर के बेसिक जानने के बारे में इच्‍छुक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है - कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer information in Hindi  कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer Information in Hindi तो अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी चाहिए कि कंप्यूटर की परिभाषा क्‍या होती है कंप्यूटर के प्रकार जानने हैं और यह पोस्‍ट आपके लिये ही है यहां आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी तो अगर आप कंप्यूटर के बारे में हिंदी में जानना चाहते हैं तो यह पोस्‍ट जरूर पढें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि कंप्यूटर क्या है और यह किस पद्धति पर काम करता है तो आइए जानें कोशिश करते...

कंप्‍यूटर मेमोरी की यूनिट - Computer Memory Units in Hindi

जिस प्रकार समय मापने के लिये सैकेण्‍ड, आवाज को नापने के लिये डेसीबल, दूरी को नापने के लिये मि0मि और वजन को नापने के लिये ग्राम जैसे मात्रक हैं, इसी प्रकार कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में स्‍टोरेज क्षमता का नापने के लिये भी मात्रकों का निर्धारण किया गया है, इसे कंप्‍यूटर मेमोरी की इकाई या यूनिट कहते हैं आईये जानते हैं कंप्‍यूटर मेमोरी की यूनिट - Computer Memory Units in Hindi  कंप्‍यूटर मेमोरी की यूनिट - Computer Memory Units in Hindi  कंप्यूटर केवल मशीनी भाषा ( Machine language ) समझता है यह वह भाषा होती है जिसमें केवल 0 और 1 दो अंको का प्रयोग होता है यह कंप्‍यूटर की आधारभूूत भाषा होती है जिसे कंप्‍यूटर सीधे सीधे समझ लेता है, मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है और कंप्‍यूटर का सर्किट यानी परिपथ इन बायनरी कोड को पहचान लेता है और इसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) मे परिवर्तित कर लेता है इसमें 0 का मतलब low या Off है और 1 का मतलब High या On  जब बायनरी भाषा में कोई प्रोग...

कंप्यूटर क्या है – What is Computer?

कंप्यूटर क्या है - What is Computer? ,  कंप्यूटर की परिभाषा क्या है और कंप्यूटर किसे कहते है, ये प्रश्‍न अक्‍सर पूछे जाते हैं परीक्षाओं में लेकिन आज जो कंप्‍यूटर आपके घरों में पाये जाते हैं वही होता है कंप्‍यूटर या अगर हम कहें कि आपके घर का थर्मामीटर भी एक कंप्‍यूटर है तो क्‍या आप मानेगें, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कंप्यूटर क्या है – What is Computer? कंप्युटर क्या है जाने हिंंदी में - What is Computer in Hindi? सबसे पहले  कंप्यूटर का परिचय  जान लेते हैं कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है और इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा मेंं कंप्‍यूटर Calculation करने वाली मशीन थी, जैसे आपका कैलकुलेटर - कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer Functions) कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से पूरी होती है -  इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output) इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि ...