Posts

Showing posts from June, 2019

कूकीज़ फाइल क्या होती हैं?

Image
कूकीज़ फाइल क्या होती हैं? सबसे पहले तो आप ये अच्छे से जान ले की ये खाने वाली कूकीज़ (Cookie) नहीं हैं, बल्कि यह वह है जो विभिन्न वेबसाइट आपके ब्राउज़र का प्रयोग करके आपकी वेबसाइट एक्टिविटी को आपके कंप्यूटर में स्टोर करती हैं, और इन्ही फाइल को cookie कहते है|   हाँ! आपने सही सुना। यह डेटा का एक छोटा सा टुकड़ा होता है, जो एक वेबसाइट से भेजा जाता है और उपयोगकर्ता के ब्राउज करते समय यानि आपके कंप्यूटर पर आपके ब्राउजर द्वारा संग्रहित किया जाता है। कुकीज़ विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन की गई थीं कि उपयोगकर्ता किसी विशेष वेबसाइट पर कैसे ब्राउज़ करते हैं जिससे जब वही उपयोगकर्ता अगली बार उस वेबसाइट को खोले तो उसे बेहतर सेवा मुहैया करायी जा सके। HTTP कुकीज़ की सहायता से,  सर्वर और ब्राउज़र के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है ताकि उपयोगकर्ता हर सत्र (Session) को समझ सकें, और सर्वरों को अनुरोधों (request)  के बीच उपयोगकर्ता को पहचान सकें। What is cookie.txt ये विशेष संदेश होते हैं जो वेब सर्वर आपके कंप्यूटर पर भेजता है जब भी आप किसी वेबसाइट को अपने कंप्य...

सेकेंडरी मेमोरी क्या हैं?

Image
सेकेंडरी मेमोरी क्या हैं? सेकेंडरी मेमोरी क्या हैं? (What is Secondary Memory) Secondary Storage Device को Auxiliary Storage Device भी कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का भाग नही होती है। इसको कम्प्यूटर में अलग से जोडा जाता है। इसमें जो डाटा स्टोर किया जाता है। वह स्थाई होता है। अर्थात् कम्प्यूटर बंद होने पर इसमें स्टोर डाटा डिलीट नही होता है। आवश्यकता के अनुसार इसको भविष्य में इसमें सेव फाईल या फोल्डरों को खोल कर देख सकते है। या इसमें सुधार कर सकते है। एवं इसको यूजर के द्वारा डिलिट भी किया जा सकता है। इसकी Storage क्षमता अधिक होती है Secondary Storage Device में Primary memory की अपेक्षा कई गुना अधिक डाटा स्टोर करके रख सकते हैं, जो की स्थानांतरणीय (Transferable) होता हैं एवं डाटा को ऐक्सेस करने कि गति Primary Memory से धीमी होती है। Secondary Memory में फ्लॉपी डिस्क, हार्डडिस्क, कॉम्पेक्ट डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि आते हैं|  Hard Disk Hard Disk या HDD एक ही बात है, ये एक physical disk होती है जिसको हम अपने computer क...

फ़्लैश ड्राइव क्या हैं?

Image
फ़्लैश ड्राइव क्या हैं? फ़्लैश ड्राइव क्या हैं? (What is Flash Drive) फ्लैश ड्राइव एक छोटा, अल्ट्रा-पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है, जो ऑप्टिकल ड्राइव या पारंपरिक हार्ड ड्राइव के विपरीत होता है, वैकल्पिक रूप से इसे यूएसबी फ्लैश ड्राइव, डेटा स्टिक, पेन ड्राइव, मेमोरी यूनिट, किचेन ड्राइव और थंब ड्राइव के रूप में जाना जाता है, जम्प ड्राइव एक पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है। यह अक्सर मनुष्य के अंगूठे के आकार का होता है, और एक यूएसबी पोर्ट के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ता है। फ्लैश ड्राइव कंप्यूटर के बीच जानकारी को स्टोर करने और ट्रान्सफर करने का एक आसान तरीका है इसका रेंज 2 जीबी से 1 टीबी तक होती है।  एक स्टैंडर्ड हार्ड ड्राइव के विपरीत, फ्लैश ड्राइव में कोई भी चलने योग्य भाग नहीं है; इसमें केवल एक एकीकृत सर्किट मेमोरी चिप होता है जो डेटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। फ्लैश ड्राइव में आमतौर पर मेमोरी चिप के आसपास प्लास्टिक या एल्यूमीनियम केसिंग होते हैं। USB फ्लैश ड्राइव डेटा स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक डिवाइस है जिसमें फ्लैश मेमोरी और एक एकीकृत यूनिवर्सल सीरियल...

कंप्यूटर का इतिहास और विकास

Image
कंप्यूटर का इतिहास और विकास History and Development of Computer (कंप्यूटर का इतिहास और विकास) Abacus Computer का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है| जब चीन में  एक calculation Machine Abacus का अविष्कार हुआ था यह एक Mechanical Device है जो आज भी चीन, जापान सहित एशिया के अनेक देशो में अंको की गणना के लिए  काम आती थी| Abacus तारों का एक फ्रेम होता हैं  इन तारो में बीड (पकी हुई मिट्टी के गोले) पिरोये रहते हैं प्रारंभ में Abacus को व्यापारी Calculation करने के काम में Use किया करते थे यह Machine अंको को जोड़ने, घटाने, गुणा करने तथा भाग देने के काम आती हैं| Blase   Pascal शताब्दियों के बाद अनेक अन्य यांत्रिक मशीने अंकों की गणना के लिए विकसित की गई । 17 वी शताब्दी में फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ( Baize Pascal ) ने एक यांत्रिक अंकीय गणना यंत्र ( Mechanical Digital Calculator)  सन् 1645 में विकसित किया गया । इस मशीन को एंडिंग मशीन ( Adding Machine ) कहते थे, क्योकि यह केवल जोड़ या घटाव कर सकती थी । यह मशीन घड़ी और ओडोमीटर के सिद्धान्त पर कार्य करती थी...

कंप्यूटर वायरस एवं सुरक्षा प्रवंधन (Computer Virus and Safety management)Part I

CPCT Questions in hindi 1.वैसे कम्प्यूटर प्रोग्राम जो डाटा फाइल को नष्ट कर देते है तथा प्रोग्राम फाइल को खराब कर देते है, साथ ही हार्ड डिस्क का बूट सेक्टर भी खराब कर देते है, क्या कहलाते है। A. वाइरस B. डेस्ट्रायर C. बैक्टीरिया D. एनिमल Correct Answer : A.वाइरस 2.सामान्य प्रोग्राम और वाइरस मे क्या अंतर है। A. वाइरस स्वयं ही अपनी अनुकृति बना लेते है। B. सामान्य प्रोग्राम की अपेक्षा वाइरस की रफ्तार धीमी होती है। C. दोनो D. इनमे से कोई नही Correct Answer : A.वाइरस स्वयं ही अपनी अनुकृति बना लेते है। 3.जो वाइरस हार्ड डिक्स का बूट सेक्टर खराब कर देता है, क्या कहलाता है। A. डाटा फाइल वाइरस B. बूट सेक्टर वाइरस C. EXE वाइरस D. COM वाइरस Correct Answer : B.बूट सेक्टर वाइरस 4.जो वाइरस डाटा फाईल को खराब कर देते है क्या कहलाते है। A. बूट सेक्टर वाइरस B. EXE वाइरस C. COM वाइरस D. डाटा फाइल वाइरस Correct Answer : D.डाटा फाइल वाइरस 6.जो वाइरस EXE और COM फाइल को निष्क्रिय कर देते है क्या कहलाते है। A. बूट सेक्टर वाइरस B. EXE तथा COM वाइरस C. डाटा फाइल वाइरस D. डाइरेक्ट्री वाइरस Correct...

Applications of Computer (कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग)

Applications of Computer (कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग) कम्‍प्‍यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्‍वपूर्ण अंग बन गया हैं। देश के राष्‍ट्रपति से लेकर एक लिपिक या आम आदमी तक कम्‍प्‍यूटर के प्रभाव से कोई अछूता नहीं हैं। यदि देश की सरकार जनगणना के कार्य को कम्‍प्‍यूटर के बिना नहीं कर सकती हैं तो भारतीय रेलवे अपनी आरक्षण-प्रणाली को इसके बिना इतने प्रभावशाली रूप से नहीं चला सकती। विश्‍वविद्यालय एवं शिक्षण संस्‍थान कम्‍प्‍यूटर की सहायता से हजारों अंकतालिकाऍ बहुत कम समय में ही तैयार कर लेते हैं।  कई संगठन अपने कार्यालयों की प्रणाली का संचालन कम्‍प्‍यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं। बैंको में किये जाने वाले लेन-देन को कम्‍प्‍यूटर ही आज सुचारू रूप से कह रहा हैं। आज की प्रभावशाली टेलीफोन व्‍यवस्‍था सम्‍पूर्ण रूप से कम्‍प्‍यूटरीकृत हो गई है। हम घर में बैठकर टी.वी (T.V) के जो कार्यक्रम देखते हैं, वे सभी आज कम्‍प्‍यूटर द्वारा ही संपादित किये जाते हैं और उन्‍हें हम तक पहुँचाने में भी कम्‍प्‍यूटर अपनी भूमिका उपग्रह के साथ मिलकर निभाता हैं। भारतवर्ष एक विकासशील देश हैं और इसकी एक प्रमुख समस्‍या बेरोजगारी हैं...